कर्मियों के सुविधा के लिए बनाये गये कलस्टर एलडीजीए-9 सामग्री लेते मतदानकर्मी. लोहरदगा. किस्को व पेशरार में मतदान को लेकर कलस्टर बनाया गया है. जिसमें किस्को प्रखंड के उत्क्रमित राजकीय मवि ठकुराइन डेरा खरचा में सात मतदान केंद्रों का कलस्टर है. इसमें सात मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी ठहरेंगे तथा निर्धारित समय में अपने मतदान केंद्र पहुंचेगे. हिंडालको कार्यालय पाखर में बनाया गया. कलस्टर में चार मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी ठहरेंगे. राजकीय मवि नारी नवाडीह कलस्टर में आठ मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी ठहरेंगे. राजकीय मवि नारी नवाडीह कलस्टर में 14 मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी ठहरेंगे. राजकीय मवि किस्को कलस्टर में 14 मतदान केंद्रों के कर्मी ठहरेंगे. राजकीय मवि सेमरडीह कलस्टर में 11 मतदान केंद्रों के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. राजकीय मवि किस्को में पांच मतदान कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. उत्क्रमित राजकीय मवि बेटहट में सात मतदान केंद्रों के कर्मी ठहरेंगे. मवि बगडू जामुन टोली में 11 मतदान केंद्रों के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. राजकीय मवि मेरले में आठ मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों का कलस्टर बनया गया है. राजकीय उर्दू मवि हिसरी में सात मतदान केंद्रों के मतदान कर्मी का कलस्टर बनाया गया है. उर्दू मवि चरहू में 13 मतदान केंद्रों के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. सभी मतदान कर्मियों को निर्धारित समय में अपने मतदान केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मतदान कर्मियों को अपने कलस्टर में अनिवार्य रूप से एक साथ रहने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार पेशरार प्रखंड क्षेत्र के मुरमू पंचायत भवन में कलस्टर बनाया गया है. इस कलस्टर में पांच मतदान केंद्रों के कर्मी ठहरेंगे. मुरमू पुलिस पिकेट में 14 मतदान केंद्र के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. पेशरार पुलिस पिकेट में 19 मतदान केंद्रों के कर्मी का कलस्टर बनाया गया है. पेशरार पंचायत भवन में छह मतदान केंद्रों के कर्मी ठहरेंगे. केकरांग पुलिस पिकेट में पांच मतदान केंद्रों के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. मुंगो प्रोजेक्ट उवि मुगों में सात मतदान केंद्रों के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है.जवाल उत्क्रमित मवि उपर जवाल में छह मतदान केंद्रों के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. चरहू उत्क्रमित राजकीय उर्दू मवि चरहू में तीन मतदान केंद्रों के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. सेरेंगदाग पुलिस पिकेट में आठ मतदान केंद्रों के कर्मियों का कलस्टर बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को निर्देश दिया है कि सभी मतदानकर्मी चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद अपने कलस्टर में पहुंचेंगे, तथा जिस रास्ते से अपने कलस्टर पहुंचे उसी रास्ते से लोहरदगा स्थित वज्रगृह मतपेटी के साथ पहुंचेंगे.
BREAKING NEWS
कर्मियों के सुविधा के लिए बनाये गये कलस्टर
कर्मियों के सुविधा के लिए बनाये गये कलस्टर एलडीजीए-9 सामग्री लेते मतदानकर्मी. लोहरदगा. किस्को व पेशरार में मतदान को लेकर कलस्टर बनाया गया है. जिसमें किस्को प्रखंड के उत्क्रमित राजकीय मवि ठकुराइन डेरा खरचा में सात मतदान केंद्रों का कलस्टर है. इसमें सात मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी ठहरेंगे तथा निर्धारित समय में अपने मतदान केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement