::: चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज
::: चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज 21 गुम 28 में बाइक में लाउड स्पीकर बांध प्रचार करते प्रत्याशी.गुमला. भरनो प्रखंड के एक प्रत्याशी अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उक्त प्रत्याशी मुखिया पद से खड़ा हुआ है. उसने अपने बाइक में ही लाउड स्पीकर लगा कर दो झंडा बांध लिया है. इसके बाद […]
::: चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज 21 गुम 28 में बाइक में लाउड स्पीकर बांध प्रचार करते प्रत्याशी.गुमला. भरनो प्रखंड के एक प्रत्याशी अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उक्त प्रत्याशी मुखिया पद से खड़ा हुआ है. उसने अपने बाइक में ही लाउड स्पीकर लगा कर दो झंडा बांध लिया है. इसके बाद वह गांव-गांव घूम कर चुनाव प्रचार कर रहा है. उसने कहा कि इससे प्रचार वाहन का पैसा बचा. वहीं मैं अपने तरीके से जनता से वोट मांग रहा हूं.