:6:::::: बुलबुल व स्काउट का दीक्षांत समारोह
:6:::::: बुलबुल व स्काउट का दीक्षांत समारोह21 गुम 29 में बुलबुल को जानकारी देते प्रशिक्षक 21 गुम 30 में मंच पर बैठे अतिथि.प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड के संत अन्ना बालिका उवि मांझाटोली में शनिवार को बुलबुल व स्काउट का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. संगठन सचिव शिवकुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उदघाटन किये. […]
:6:::::: बुलबुल व स्काउट का दीक्षांत समारोह21 गुम 29 में बुलबुल को जानकारी देते प्रशिक्षक 21 गुम 30 में मंच पर बैठे अतिथि.प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड के संत अन्ना बालिका उवि मांझाटोली में शनिवार को बुलबुल व स्काउट का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. संगठन सचिव शिवकुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उदघाटन किये. विद्यालय के कुल 62 छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत ग्रहण किया. शिवकुमार ने बच्चों को बैच व स्कार्फ प्रदान किया. उन्होंने कहा कि बुलबुल व स्काउट का कार्य समाज सेवा के क्षेत्र में वृहद है. आपको यहां अनुशासन व समाज के प्रति ईमानदारी से काम करने का जो प्रशिक्षण दिया गया है. उसे आप अपने जीवन में उतारें. अगर आप अच्छा काम करते हैं, तो सभी लोग आपकी प्रशंसा करें. जीवन को सुंदर व स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयास करें. तभी आप अच्छा इंसान बन सकते हैं. प्रशिक्षक साजिद आलम ने बुलबुल व स्काउट के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. कहा कि आपको जो जानकारी दी गयी है. उसका सही तरीके से पालन करें. मौके पर नीलम, सि रेजीना बेक, निदिता मिंज, सि पुष्पा खेस, फातिमा, जसमिता सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.