ठेठइटांगर में जनसंपर्क अभियान तेज
ठेठइटांगर में जनसंपर्क अभियान तेज ठेठइटांगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ठेठइटांगर में जन संपर्क अभियान तेज हो गया है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तथा जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है. यहां पर द्वितीय चरण में 28 नवंबर को चुनाव होगा. शनिवार को केरया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवराज […]
ठेठइटांगर में जनसंपर्क अभियान तेज ठेठइटांगर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ठेठइटांगर में जन संपर्क अभियान तेज हो गया है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तथा जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है. यहां पर द्वितीय चरण में 28 नवंबर को चुनाव होगा. शनिवार को केरया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवराज बड़ाइक ने डांगटोली, टीपुटोली, मुंडराटोली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा अपने पक्ष में लोगों से वोट करने का आग्रह किया. जनसंपर्क अभियान में अंधेरियस लकड़ा, नवीन समद, अनुप सुरीन, जुलयुस आदि शामिल थे. केरया पंचायत के मुखिया उम्मीदवार अजीत लुगून ने भी पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. बांसजोर प्रखंड के उरते पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार प्रदीप साहू ने बड़इबेरा, बांधडांड़, किनिकेरा, रेंगारबेड़ा आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा. जन संपर्क में रामसेवक महतो, सौरभ साहू, नारायण सिंह आदि शामिल थे.