भुक्तभोगी परिजनों से मिली नीरू

भुक्तभोगी परिजनों से मिली नीरूकुडू (लोहरदगा). प्रखंड के उडुमुडू पंचायत के बारीडीह निवासी कार्तिक भगत के धान गांज में गुरुवार शाम आग लग गयी थी. इस अगलगी में लगभग 25 हजार के धान जल कर राख हो गये थे. धान गांज में अगलगी कि सूचना पाकर आजसू नेत्री सह एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:45 PM

भुक्तभोगी परिजनों से मिली नीरूकुडू (लोहरदगा). प्रखंड के उडुमुडू पंचायत के बारीडीह निवासी कार्तिक भगत के धान गांज में गुरुवार शाम आग लग गयी थी. इस अगलगी में लगभग 25 हजार के धान जल कर राख हो गये थे. धान गांज में अगलगी कि सूचना पाकर आजसू नेत्री सह एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत शनिवार को बारीडीह पहुंची. भुक्तभोगी ग्रामीण के साथ मुलाकात की. घटनास्थल पर पहुंची एवं प्रखंड प्रशासन से अपील की कि धान गांज में अगलगी से हजारों का नुकसान हो गया है. भुक्तभोगी किसान काफी गरीब परिवार से हैं, इसे मुआवजा दिलायी जाये. मौके पर सलीम अमरी, अनीता साहू, मालती उरांव, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान समेत अन्य गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version