लीड ::::: वद्यिार्थियों के सामने समिति के लोग भिड़े

लीड ::::: विद्यार्थियों के सामने समिति के लोग भिड़े रामवि डुमरला राजनीति का अखाड़ा बन गया हैस्कूल में मारपीट, छात्रों को भोजन करने से रोकामुखिया व पंसस ने समिति के लोगों को समझाया21 गुम 1 में छुट्टी के बाद भी दो घंटे तक इसी प्रकार बैठे रहे बच्चे21 गुम 2 में हंगामे के दौरान समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:49 PM

लीड ::::: विद्यार्थियों के सामने समिति के लोग भिड़े रामवि डुमरला राजनीति का अखाड़ा बन गया हैस्कूल में मारपीट, छात्रों को भोजन करने से रोकामुखिया व पंसस ने समिति के लोगों को समझाया21 गुम 1 में छुट्टी के बाद भी दो घंटे तक इसी प्रकार बैठे रहे बच्चे21 गुम 2 में हंगामे के दौरान समिति के लोग, शिक्षक व ग्रामीणप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड से 15 किमी दूर स्थित रामवि डुमरला राजनीति का अखाड़ा बन गया है. यहां प्रबंधन समिति व ग्राम शिक्षा समिति के लोग आपस में लड़ रहे हैं. शनिवार को भी ऐसा ही नजारा स्कूल में देखने को मिला. स्कूल परिसर में विद्यार्थी बैठे हुए थे, जबकि समिति के लोग स्कूल परिसर में आपस में लड़ते रहे. मामला काफी बढ़ गया था. किसी प्रकार शांत कराया गया. समिति के लोगों की लड़ाई के कारण कुछ विद्यार्थियों ने भोजन किया तो कुछ ने मिड डे मील को फेंक दिया. जानकारी के अनुसार ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष गंगा उरांव व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुद्धदेव उरांव आपस में लड़ रहे हैं. इससे स्कूल का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. हाथापाई से लेकर बच्चों का भोजन फेंकने तक का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने पूर्व की दोनों समिति का भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की है. गांव के मनीष उरांव, सतराजीत उरांव, दीपक महतो, मंगलदेव उरांव ने कहा कि आपसी लड़ाई में विद्यार्थियों का भविष्य बरबाद हो रहा है. इसलिए दोनों समिति को भंग कर नये सिरे से चुनाव हो.भोजन खाने से रोका जाता है : पीएमस्कूल की प्रधानमंत्री सविता कुमारी ने कहा कि शनिवार को मिड डे मील बना था. कुछ बच्चों ने भोजन किया. कुछ ने फेंक दिया. हमें भोजन करने से रोका जाता है. दोबारा छात्रों को भोजन दिया : पुष्पासंयोजिका पुष्पा देवी ने कहा कि शनिवार को 310 विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील बना था. कुछ भोजन बच गया था. जिसे रसोइया परात में कर दोबारा बच्चों को बांटी है. मेरे साथ मारपीट हुई है : गंगा उरांवग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष गंगा उरांव ने कहा कि बुद्धदेव ने उसके साथ मारपीट की है. शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं होती है. छात्रों ने मुझसे इसकी शिकायत की है. पर बुद्धदेव अपने मन से यहां सबकुछ करना चाहता है.मैंने मारपीट नहीं की है : बुद्धदेवप्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुद्धदेव उरांव ने कहा कि मैंने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है. गंगा शराब पीकर स्कूल आता है. मैंने बच्चों को खाना खाने से कभी नहीं रोका है. आज क्या हुआ. मुझे पता नहीं है.डीएसइ से शिकायत करेंगे : एचएमस्कूल के प्रभारी एचएम रेणु कुमारी ने कहा कि समिति के लोग आपस में लड़ रहे हैं. इससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है. कुछ लोग मिड डे मील खाने से रोकते हैं. इसकी लिखित शिकायत डीएसइ से की जायेगी.मुखिया व पंसस ने समझायास्कूल में विवाद होने के बाद इसकी सूचना मिलने पर मुखिया धनेश्वर उरांव व पंसस कमलेश्वर भगत स्कूल पहुंचे. वे दोनों पक्षों की बात भी सुने. इन लोगों ने कहा कि इस प्रकार का विवाद उत्पन्न न करें. स्कूल में लड़ाई करना वह भी बच्चों के सामने यह गलत बात है.

Next Article

Exit mobile version