:4::::: मां-बाप वोट डालने गये, बच्चों ने घर संभाला
:4::::: मां-बाप वोट डालने गये, बच्चों ने घर संभाला 22 गुम 23 में जंगल से सूखी लकड़ी जलावन के लिए ले जाती लड़कियां.गुमला. गुमला के ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर रूझान था. इसका उदाहरण उत्तरी भाग के गढ़टोली गांव का नजारा है. माता-पिता वोट डालने बूथ गये हुए थे. तो घर का चूल्हा-चौका से […]
:4::::: मां-बाप वोट डालने गये, बच्चों ने घर संभाला 22 गुम 23 में जंगल से सूखी लकड़ी जलावन के लिए ले जाती लड़कियां.गुमला. गुमला के ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर रूझान था. इसका उदाहरण उत्तरी भाग के गढ़टोली गांव का नजारा है. माता-पिता वोट डालने बूथ गये हुए थे. तो घर का चूल्हा-चौका से लेकर जलावन के लिए सूखी लकड़ियां लाने का जिम्मा घर के बच्चे संभाले हुए थे. लड़कियां जंगल से सूखी लकड़ियां चुन कर लायी. बच्चों ने कहा कि आयो आबा मन वोट डालेक जाअ हेन. हमरे मन जंगल से लकड़ी लानेक जाये रही.