हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार गुमला. सदर थाना के कुल्ही गांव में चार माह पहले हुई करमा उरांव की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. इनमें बिहारी उरांव, विजय उरांव, मोहना उरांव व बुद्धदेव उरांव है. थाना के एसआइ एनके मंडल गांव जाकर इन चारों आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस […]
हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार गुमला. सदर थाना के कुल्ही गांव में चार माह पहले हुई करमा उरांव की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. इनमें बिहारी उरांव, विजय उरांव, मोहना उरांव व बुद्धदेव उरांव है. थाना के एसआइ एनके मंडल गांव जाकर इन चारों आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली कि ये चारों आरोपी गांव में है. वे वोट डालने जाने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है.