चिरोडीह में सर्फि जिप के लिए वोटिंग
चिरोडीह में सिर्फ जिप के लिए वोटिंग गुमला. चिरोडीह के बूथ नंबर दो में कोलेंग पंचायत के मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के निर्विरोध चुने जाने पर सिर्फ जिला परिषद प्रत्याशी के चयन के लिए मतदान हुआ. प्रखंड के चार जिला परिषद उम्मीदवार शामिल हैं. गांव के मतदाताओं ने कहा कि प्रत्याशी जीत के बाद […]
चिरोडीह में सिर्फ जिप के लिए वोटिंग गुमला. चिरोडीह के बूथ नंबर दो में कोलेंग पंचायत के मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के निर्विरोध चुने जाने पर सिर्फ जिला परिषद प्रत्याशी के चयन के लिए मतदान हुआ. प्रखंड के चार जिला परिषद उम्मीदवार शामिल हैं. गांव के मतदाताओं ने कहा कि प्रत्याशी जीत के बाद पंचायत व गांव के विकास का वादा भूल जाते हैं. जिसके कारण विकास नहीं हो सका है. महिला व वृद्ध मतदाताओं ने कहा कि इस बार ऐसे उम्मीदवार को चुना जायेगा. जो गांव व पंचायत का विकास करेगा.