चौकीदार के भरोसे था मतदान केंद्र

चौकीदार के भरोसे था मतदान केंद्र पालकोट. नक्सल इलाका चिरोडीह, नवाडीह, उमड़ा, पतराटोली मतदान स्थलों में पुलिस जवानों के बदले दो चौकीदार के भरोसे मतदान कार्य पीठासीन व मतदान कर्मियो ने संपन्न कराया. कर्मियों में भय था, पर मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण हुई. गांव की सरकार बनाने में महिलाओं व वृद्धों की संख्या ज्यादा रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:52 PM

चौकीदार के भरोसे था मतदान केंद्र पालकोट. नक्सल इलाका चिरोडीह, नवाडीह, उमड़ा, पतराटोली मतदान स्थलों में पुलिस जवानों के बदले दो चौकीदार के भरोसे मतदान कार्य पीठासीन व मतदान कर्मियो ने संपन्न कराया. कर्मियों में भय था, पर मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण हुई. गांव की सरकार बनाने में महिलाओं व वृद्धों की संख्या ज्यादा रही. वहीं नक्सल प्रभावित इलाके में कलस्टर से मतदान स्थल तक पैदल चल कर मतदान स्थल पहुंच कर मतदान कराना पड़ा. जिसके कारण कुछ केंद्रों में मतदान एक से डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ. कुछ केंद्रों पर ससमय मतदान शुरू हुआ. चिरोडीह बूथ नंबर दो के पीठासीन पदाधिकारी रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि पैदल आने की वजह से समय से आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. यहां कुल मतदाता 322 है. सुबह 9:30 बजे तक 62 मतदान हो गये थे. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित होने के बाद भी पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी है. चौकीदार के भरोसे मतदान संपन्न कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version