डुमरी : नया सवेरा विकास केंद्र व एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मनरेगा वन अधिकार अधिनियम को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय प्रखंड सम्मेलन हुआ. जिला समन्वयक शमीम अंसारी ने मनरेगा व वन अधिकार अधिनियम 2006 पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
साथ ही लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. सम्मेलन समापन के उपरांत उपायुक्त के नाम 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी रतन कुमार सिंह सौंपा गया. मांग पत्र में जनप्रतिनिधियों को मनरेगा व वन अधिकार कानून के प्रति संवेदन शील बनाते हुए कार्यों का दायित्व देने, मनरेगा कार्य स्थल पर कानून सुविधा मुहैया कराने, वन अधिकार कानून संशोधन 2012 के तहत प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर पर कमेटी का गठन व पुनर्गठन करने आदि की मांग की गयी.
इस मौके पर प्रखंड समन्वयक मंजीत एक्का, विनय तिर्की, गाबरियल टोप्पो, जेवियर तिग्गा, जेनेविभा मिंज, ललिता एक्का, वाल्टर पन्ना, बुधवा खेरवार, जयतु खेरवार आदि उपस्थित थे.