जिप प्रत्याशियों के बैलेट को फाड़ डाला

जिप प्रत्याशियों के बैलेट को फाड़ डाला कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग प्रखंड के डूमरडीह बूथ नंबर 68 में सुधीर किंडो नामक एक मतदान कर्मी वोट डालने के लिए बूथ में गया. उसने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के लिए वोट डाला. किंतु जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के मतपत्र को बाहर निकल कर यह कहते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:10 PM

जिप प्रत्याशियों के बैलेट को फाड़ डाला कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग प्रखंड के डूमरडीह बूथ नंबर 68 में सुधीर किंडो नामक एक मतदान कर्मी वोट डालने के लिए बूथ में गया. उसने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के लिए वोट डाला. किंतु जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के मतपत्र को बाहर निकल कर यह कहते हुए फाड़ डाला कि इसमें से कोई भी उम्मीदवार काम का नहीं है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.