केरसई के बूथ नंबर 15 में वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द
केरसई के बूथ नंबर 15 में वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द केरसई(सिमडेगा). केरसई प्रखंड के करइगुड़ा दक्षणी भाग स्थित बूथ नंबर 15 में चुनाव चिह्न में गड़बड़ी होने के कारण वार्ड सदस्य का मतदान रद्द कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक उक्त वार्ड में टांगर देवी एवं बसंती बाई सहित कुल पांच वार्ड सदस्य प्रत्याशी […]
केरसई के बूथ नंबर 15 में वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द केरसई(सिमडेगा). केरसई प्रखंड के करइगुड़ा दक्षणी भाग स्थित बूथ नंबर 15 में चुनाव चिह्न में गड़बड़ी होने के कारण वार्ड सदस्य का मतदान रद्द कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक उक्त वार्ड में टांगर देवी एवं बसंती बाई सहित कुल पांच वार्ड सदस्य प्रत्याशी हैं. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा टांगर देवी को चुनाव चिह्न के रूप में हॉकी स्टिक एवं बसंती बाई को पेन स्टैंड दिया गया था. किंतु मत पत्र में टांगर देवी के नाम के सामने पेन स्टैंड एवं बसंती देवी के नाम के सामने हॉकी स्टिक का चिह्न अंकित है. प्रत्याशियों द्वारा विरोध करने पर उक्त बूथ में चुनाव रद्द कर दिया गया. इस संबंध में पीठासीन पदाधिकारी राजन गुलशन मिंज ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई होगी.