प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप
प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप कोलेबिरा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में चुनाव प्रचार के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ऐडेगा पंचायत मुखिया प्रत्याशी शिरोमणि समद ने निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर एक अन्य मुखिया प्रत्याशी निकोलस बरजो पर कार्रवाई की मांग की है. शिरोमणि समद ने अपने दिये गये आवेदन में […]
प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप कोलेबिरा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में चुनाव प्रचार के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ऐडेगा पंचायत मुखिया प्रत्याशी शिरोमणि समद ने निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर एक अन्य मुखिया प्रत्याशी निकोलस बरजो पर कार्रवाई की मांग की है. शिरोमणि समद ने अपने दिये गये आवेदन में कहा है कि निकोलस ने बिना निर्वाची अधिकारी के अनुमति के ग्रामीणाें के बीच सभा की. इसके अलावे मतदाताओं के रिझाने के लिए उन्हें हडि़या व दारू के अलावे खस्सी भात भी खिला रहे हैं. कहा है कि ऐेसा करना चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है. अत: इस संदर्भ में निकोलस बरजो पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.