:4:::: पोलिंग पार्टी की गाड़ी से छात्रा घायल

:4:::: पोलिंग पार्टी की गाड़ी से छात्रा घायल 23 गुम 20 में घायल विनीतागुमला. सदर थाना के बसुवा पतराटोली गांव की 18 वर्षीय विनीता कुमारी को चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पोलिंग पार्टी की गाड़ी ने धक्का मार दिया है. इससे उसे गंभीर चोट लगी है. वह ठीक ढंग से चल नहीं पा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:14 PM

:4:::: पोलिंग पार्टी की गाड़ी से छात्रा घायल 23 गुम 20 में घायल विनीतागुमला. सदर थाना के बसुवा पतराटोली गांव की 18 वर्षीय विनीता कुमारी को चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पोलिंग पार्टी की गाड़ी ने धक्का मार दिया है. इससे उसे गंभीर चोट लगी है. वह ठीक ढंग से चल नहीं पा रही है. इस संबंध में विनीता ने गुमला थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. विनीता केओ कॉलेज गुमला में पढ़ती है. उसने बताया कि 21 नवंबर की शाम को वह टोटो से अपने गांव पतराटोली जा रही थी. तभी फटकपुर मोड़ के समीप पोलिंग पार्टी की बस नंबर-33 ने उसे धक्का मार दिया. जिस से वह सड़क पर फेंका गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गुमला अस्पताल में भरती करके इलाज कराया गया है. दर्ज केस के अनुसार पोलिंग पार्टी की गाड़ी मतदान केंद्र संख्या 108 से लेकर 117 के मतदानकर्मियों को बूथ छोड़ने जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version