रमेश उरांव आज करेंगे नामांकन

रमेश उरांव आज करेंगे नामांकन लोहरदगा. क्लब भवन लोहरदगा में अनुप शाहदेव की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 नवंबर को रमेश उरांव नामांकन करेंगे. मौके पर मदन पाठक, रामावतार वर्मन, त्रिवेणी दास, अशोक घोष, अरविंद पाठक, नीरज कुमार गुप्ता, विक्रम शरण, गोसाई भगत, भरत साहू, अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:14 PM

रमेश उरांव आज करेंगे नामांकन लोहरदगा. क्लब भवन लोहरदगा में अनुप शाहदेव की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 नवंबर को रमेश उरांव नामांकन करेंगे. मौके पर मदन पाठक, रामावतार वर्मन, त्रिवेणी दास, अशोक घोष, अरविंद पाठक, नीरज कुमार गुप्ता, विक्रम शरण, गोसाई भगत, भरत साहू, अजय ओझा, बलराम ओझा, पशुपतिनाथ पारस, संजय साहू, सुनिल सिंह, विजय कुमार, राजू गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version