:3:::: भारतीय शल्पि मेले का उदघाटन

:3:::: भारतीय शिल्प मेले का उदघाटन फोटो- एलडीजीए-10 मेले का उदघाटन करती ममता एक्का. लोहरदगा. ललित नारायण स्टेडियम में भारतीय शिल्प मेले का उदघाटन ममता एक्का द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मेले में भारत के 21 राज्यों के 108 हस्तशिल्पी भाग ले रहे हैं, जिसमें 15 हस्तशिल्पी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विजेता हैं. यह मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

:3:::: भारतीय शिल्प मेले का उदघाटन फोटो- एलडीजीए-10 मेले का उदघाटन करती ममता एक्का. लोहरदगा. ललित नारायण स्टेडियम में भारतीय शिल्प मेले का उदघाटन ममता एक्का द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मेले में भारत के 21 राज्यों के 108 हस्तशिल्पी भाग ले रहे हैं, जिसमें 15 हस्तशिल्पी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विजेता हैं. यह मेला चार दिसंबर तक चलेगा. मेले में असाम का बना हुआ सामान, भदोही का कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, दिल्ली की ब्लाॅक प्रिंट बैग, राजस्थान की मोजरी, हरियाणा की पर्दे, बंगाल की बालूचेरी की साड़ी, लखनऊ का चिकन वर्क, जयपुर की चुड़ियां, भागलपुर की शिल्क साड़ियां, गुजरात का बांधनी सूट, कच्छ की चादरें, प्रतापगढ़ की आंवला आचार, खादी के वस्त्र, खादी ग्रामोद्योग की आयुर्वेदिक दवाइयां, बंगलादेश की हैंड विकिंग सिलाई मशीन, कुकवेल की घरेलू आटा चक्की मशीन, पानी का कूलर, पिकनिक टेबल, हैंड प्रेस, जूसर मशीन सहित अन्य सामानों का संग्रह मेले में है. मेले में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा. मौके पर संजू तिवारी, अजीत भकोड़िया, संजीव तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version