लीड ::3:::: घर उड़ाने का प्रयास
लीड ::3:::: घर उड़ाने का प्रयासएक बम फटा, दूसरा बरामद हुआ कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ है : गंगा प्रसाद साहूअापराधिक घटना है, दोषी नहीं बचेंगे : एसपीफोटो : 1 बरामद जीवित बमकुडू (लोहरदगा). कुडू थाना से महज पचास कदम की दूरी पर स्थित व्यवसायी सह शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद […]
लीड ::3:::: घर उड़ाने का प्रयासएक बम फटा, दूसरा बरामद हुआ कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ है : गंगा प्रसाद साहूअापराधिक घटना है, दोषी नहीं बचेंगे : एसपीफोटो : 1 बरामद जीवित बमकुडू (लोहरदगा). कुडू थाना से महज पचास कदम की दूरी पर स्थित व्यवसायी सह शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद साहू का घर बम विस्फोट कर उड़ाने का प्रयास किया गया. घर के मुख्य दरवाजे पर दो बम लगाया गया था. रविवार देर रात्रि लगभग 1 : 25 बजे पहला बम फटा. धमाका इतना जबदस्त था कि दो किमी तक आवाज सुनाई पड़ी. गंगा प्रसाद साहू बम का धमाका सुन कर घर से बाहर निकले. दूसरी छोर पर लगाये गये बम में बंधा सुतली जल रहा था. तत्काल आग बुझायी एवं पुलिस को सूचना दी. साथ ही जिंदा बम को पानी में डाला. कुडू थाना के अनि अशोक कुमार राम घटनास्थल पर पहुंचे. जीवित बम एवं विस्फोट के बाद बचे अवशेष काे बरामद कर थाना ले गये. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. व्यवसायी गंगा प्रसाद ने बताया कि कभी भी किसी ने न तो फोन किया है और न ही किसी से कोई झगड़ा हुआ है. घटना से वे हैरान हैं. . परिवार वाले परेशान व दहशत में हैं. कुडू के व्यवसायी के यहां घटित घटना अपराधियों कि करतूत है. दोषी को नहीं बख्शा जायेगा. सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम.कार्तिक एस, पुलिस अधीक्षक, लोहरदगाधमाके कि आवाज से खुली नींद रात के एक बज कर 25 मिनट पर जोरदार धमाका से गहरी नींद में सो रहे ग्रामीण जाग जाते हैं. व्यवसायी गंगा प्रसाद साहू के मकान को बम विस्फोट कर उड़ाने का प्रयास किया गया. दो देसी बम के द्वारा घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया. घटना के बाद शहरी क्षेत्र में व्यवसायी से लेकर समाजसेवी, गण्यमान्य दहशत में आ गये हैं. व्यवसायियों व चेंबर आॅफ काॅमर्स ने की निंदाबम विस्फोट की घटना की कुडू के व्यवसायियों एवं चेंबर ऑफ काॅमर्स लोहरदगा के सचिव ने निंदा की है. सचिव रितेश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में देर रात इस प्रकार की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे. व्यावसायियों में धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू समेत कई सामाजिक संगठनों ने घटना की निंदा की है. अपराधियों को नहीं बख्शा जायेगा : थाना प्रभारी कुडू थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी प्रारंभ कर दी गयी है. मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों को नहीं बख्शा जायेगा.