:7:::: उपचुनाव में जुट जायें भाजपाई
:7:::: उपचुनाव में जुट जायें भाजपाईभाजपा की संगठनात्मक बैठक संपन्न फोटो- एलडीजीए- 13 बैठक में ओम प्रकाश सिंह़ व अन्य.एलडीजीए-14 बैठक में उपस्थित भाजपाई. लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी प्रेम सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता उपस्थित थे. प्रेम सिंह ने बूथ से लेकर […]
:7:::: उपचुनाव में जुट जायें भाजपाईभाजपा की संगठनात्मक बैठक संपन्न फोटो- एलडीजीए- 13 बैठक में ओम प्रकाश सिंह़ व अन्य.एलडीजीए-14 बैठक में उपस्थित भाजपाई. लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी प्रेम सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता उपस्थित थे. प्रेम सिंह ने बूथ से लेकर जिलास्तर तक के संगठनात्मक चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और सभी मंडल चुनाव प्रभारियों को उसी अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. प्रेम मित्तल ने सदस्यता की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. सभी मंडल सदस्यता रजिस्टर का अवलोकन किया. किसान मोरचा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने संगठनात्मक चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को लग जाने को कहा. जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने संगठनात्मक चुनाव दिसंबर के अंत तक पूरा करने की बात कही. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य में लग जाने को कहा. मौके पर सीताराम शर्मा, राजकिशोर महतो, नीरज कुमार नलिन, हर्षनाथ महतो, राजमोहन राम, समेला भगत, अशोक खत्री, चंद्रशेखर अगव्राल, धीरज प्रसाद, राजकुमार वर्मा, सूरज मोहन साहू, पंकज लाल गुप्ता, राजेश कुंमार गुप्ता, राजु रंजन उरांव, त्रिलोकी सिंह, प्रमेश्वर साहू, मनीर उरांव, राम किशोर शुक्ला, अखज प्रजापति, सुनील सिंह, कैलाश महतो, अनिल उरांव, मिना बाखला, प्रदीप महतो, खुदीराम प्रजापति, छेदी राम, मुकेश साहू, फारुख कैशर, कुश कुमार तर्वे आदि मौजूद थे.