सिमडेगा में 69.05 प्रतिशत मतदान
सिमडेगा में 69.05 प्रतिशत मतदान सिमडेगा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान में 69.05 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रथम चरण में सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग एवं केरसई प्रखंड में रविवार को मतदान हुआ था. अंतिम रिपोर्ट के बाद उक्त प्रतिशत सामने आया. प्रखंडवार पड़े मतदान के मुताबिक सिमडेगा प्रखंड में 69.47 प्रतिशत, पाकरटांड़ में 68.43, […]
सिमडेगा में 69.05 प्रतिशत मतदान सिमडेगा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान में 69.05 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रथम चरण में सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग एवं केरसई प्रखंड में रविवार को मतदान हुआ था. अंतिम रिपोर्ट के बाद उक्त प्रतिशत सामने आया. प्रखंडवार पड़े मतदान के मुताबिक सिमडेगा प्रखंड में 69.47 प्रतिशत, पाकरटांड़ में 68.43, कुरडेग में 69.05 एवं केरसई प्रखंड में 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ.