इलेक्ट्रिशियनों के लिए कार्यशाला

इलेक्ट्रिशियनों के लिए कार्यशाला फोटोफाइल:23एसआइएम:10-जानकारी देते कंपनी के पदाधिकारी.11-उपस्थित इलेक्ट्रिशियनप्रतिनिधिसिमडेगा. गांधी मैदान स्थित क्लब परिसर में राजधानी केबल के तत्वावधान में इलेक्ट्रिशियनों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली से आये कंपनी के मयंक सिंघल, संजय भाटिया, अमित शर्मा, रांची के धनंजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:05 PM

इलेक्ट्रिशियनों के लिए कार्यशाला फोटोफाइल:23एसआइएम:10-जानकारी देते कंपनी के पदाधिकारी.11-उपस्थित इलेक्ट्रिशियनप्रतिनिधिसिमडेगा. गांधी मैदान स्थित क्लब परिसर में राजधानी केबल के तत्वावधान में इलेक्ट्रिशियनों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली से आये कंपनी के मयंक सिंघल, संजय भाटिया, अमित शर्मा, रांची के धनंजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर इलेक्ट्रिशियनों को राजधानी केबल के गुणवत्ता की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. कंपनी के मयंक सिंघल ने बताया कि राजधानी केबल द्वारा इलेक्ट्रिकल के सभी सामान का प्रोडक्शन किया जाता है. जिसमें वायर, फैन, आयरन, मोड्यूलर स्वीच, प्लेन स्वीच, शॉकेट, एमसीबी आदि शामिल हैं. कहा कि कंपनी द्वारा निर्मित सामान अन्य कंपनियों के मुकाबले गुणवत्तापूर्ण है. साथ ही उचित मूल्य भी लगाये गये हैं. कार्यक्रम में उपस्थित इलेक्ट्रिशियनों को उपहार भी दिया गया. साथ ही लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पावर इलेक्ट्रिकल के संचालक मुरारी प्रसाद, भवानी इलेक्ट्रिकल संचालक किशन कन्हैया, अंबिका इलेक्ट्रिकल के संचालक मुन्ना अग्रवाल, रंजीत कुमार, जगदीश सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, सफीक खान, ज्योति सोरेंग, कार्तिक, समीर बागे, मंगल, मुकुल सिंह, भरत, तिंतुस, रमेश, राजेंद्र, अघन, भीम महतो, सिमोन, जीवन, मनीष किंडो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version