:4::::: माओवादियों ने चुनाव बहष्किार का पोस्टर साटा

:4::::: माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का पोस्टर साटा घाघरा कॉलेज मोड़ के पास दो पोस्टर साटा हुआ थाघाघरा में चतुर्थ चरण में 12 दिसंबर को मतदान होगा24 गुम 1 में, घाघरा में साटा गया पोस्टर.प्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा प्रखंड में पोस्टर साट कर भाकपा माओवादियों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है. कॉलेज मोड़ के समीप दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:15 PM

:4::::: माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का पोस्टर साटा घाघरा कॉलेज मोड़ के पास दो पोस्टर साटा हुआ थाघाघरा में चतुर्थ चरण में 12 दिसंबर को मतदान होगा24 गुम 1 में, घाघरा में साटा गया पोस्टर.प्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा प्रखंड में पोस्टर साट कर भाकपा माओवादियों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है. कॉलेज मोड़ के समीप दो स्थानों पर पोस्टर साटा है. इससे लोगों में दहशत है. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों पोस्टर जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार पोस्टर साटने के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है. पोस्टर में माओवादियों ने पंचायत चुनाव में वोट नहीं डालने की बात कही है. यहां बता दें कि चतुर्थ चरण में 12 दिसंबर को बिशुनपुर, घाघरा व सिसई प्रखंड में पंचायत चुनाव है. प्रथम चरण के चुनाव में माओवादियों ने गुमला प्रखंड के लुटो पनसो में चुनाव बहिष्कार का पोस्टर साटा था.

Next Article

Exit mobile version