:4::: एसडीओ का बॉडीगार्ड व तीन होमगार्ड घायल
:4::: एसडीओ का बॉडीगार्ड व तीन होमगार्ड घायल पालकोट काली मंदिर के समीप ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खेत में फंसी24 गुम 3 में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी.प्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना के काली मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह छह बजे अल्टो कार अनियंत्रित होकर खेत में जा फंसी. इस हादसे में बसिया अनुमंडल के एसडीओ के बॉडीगार्ड अवर […]
:4::: एसडीओ का बॉडीगार्ड व तीन होमगार्ड घायल पालकोट काली मंदिर के समीप ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खेत में फंसी24 गुम 3 में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी.प्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना के काली मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह छह बजे अल्टो कार अनियंत्रित होकर खेत में जा फंसी. इस हादसे में बसिया अनुमंडल के एसडीओ के बॉडीगार्ड अवर खान, तीन होमगार्ड के जवान शनिचर सोरेन, साधु साहू व रिपु साहू घायल हो गये. इसमें रिपु को गंभीर चोट लगी है. उसका इलाज पालकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. अन्य जवानों को हल्की चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति ठीक है. गाड़ी अवर खान चला रहा था. जानकारी के अनुसार ये लोग सुबह को गुमला से बसिया जा रहे थे. तभी काली मंदिर मोड़ के समीप अवर खान का संतुलन खो गया और वह गाड़ी को खेत की ओर मोड़ दिया. खेत में छलांग लगाते हुए गाड़ी गड्ढे में जा गिरी. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं गाड़ी में बैठे चारों जवान घायल हुए हैं.