लीड के साथ ::4::: शहर से हार्डकोर माओवादी पकड़ाया
लीड के साथ ::4::: शहर से हार्डकोर माओवादी पकड़ाया एरिया कमांडर बीरबल उरांव के दस्ते का मुख्य सदस्य राहुल है.प्रतिनिधि, गुमलागुमला पुलिस ने सोमवार की रात को भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य बसुवा गांव के राहुल लोहरा को गिरफ्तार किया है. वह अपने एक दोस्त से मिलने शहर के चाहा मुहल्ला आया था. तभी पुलिस […]
लीड के साथ ::4::: शहर से हार्डकोर माओवादी पकड़ाया एरिया कमांडर बीरबल उरांव के दस्ते का मुख्य सदस्य राहुल है.प्रतिनिधि, गुमलागुमला पुलिस ने सोमवार की रात को भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य बसुवा गांव के राहुल लोहरा को गिरफ्तार किया है. वह अपने एक दोस्त से मिलने शहर के चाहा मुहल्ला आया था. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर राहुल को धर दबोचा. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. राहुल भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर बीरबल उरांव के दस्ते का सक्रिय सदस्य भी है. अक्सर वह बीरबल के साथ ही घूमता है. जानकारी के अनुसार सात अगस्त को डुमरटोली निवासी शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो की हत्या में शामिल अमित सिंह की हत्या राहुल लोहरा ने ही बीरबल उरांव से मिल कर की थी. अमित सिंह का पतगच्छा गांव के मुख्य सड़क के समीप लाठी से मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के अनुसार राहुल लोहरा ने ही उसे बड़ी बेदर्दी से मारा था. राहुल ने अमित की हत्या करने के अलावा कई घटनाओं को अंजाम दिया है. सूचना मिली है कि वह बीते कई दिनों से गुमला में छिपा हुआ था. पंचायत चुनाव को लेकर जब अांजन, कुल्ही, पतगच्छा, जोरी इलाके में पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू की, तो बीरबल अपने दस्ते के साथ सेफ जोन में चला गया. इधर राहुल अपनी सुरक्षा के लिए वह जंगल में छिपने के बजाये शहर में आकर छिप गया. लेकिन पुलिस की खुफिया तंत्र की सटीक सूचना पर पुलिस ने राहुल को धर दबोचा.