:::::: संस्कृति व भाषा पूर्वजों की धरोहर है : प्रो लोतेम

:::::: संस्कृति व भाषा पूर्वजाें की धरोहर है : प्रो लोतेम फोटो :::: 21, एवं 22प्रतिनिधि, गुमलाखड़िया विकास समिति द्वारा केओ कॉलेज स्थित सरना स्थल पर बंदोई पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रो लोतेम डुंगडुंग ने की. समारोह का उदघाटन विधिवत पूजा-अर्चना कर किया. समारोह में समाज के विकास, युवाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:17 PM

:::::: संस्कृति व भाषा पूर्वजाें की धरोहर है : प्रो लोतेम फोटो :::: 21, एवं 22प्रतिनिधि, गुमलाखड़िया विकास समिति द्वारा केओ कॉलेज स्थित सरना स्थल पर बंदोई पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रो लोतेम डुंगडुंग ने की. समारोह का उदघाटन विधिवत पूजा-अर्चना कर किया. समारोह में समाज के विकास, युवाओं की भागीदारी, नशापान से दूर होने व अपनी संस्कृति एवं भाषा की रक्षा के संबंध में चर्चा की. प्रो डुंगडुंग ने कहा कि वर्तमान समय में युवा अपने धर्म, भाषा व संस्कृति को भूल कर पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे हैं, जिससे हमारी संस्कृति व भाषा खत्म होने के कगार पर आ गयी है. हम सभी को कृत संकल्पित होकर इसे बचाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है. समाज के अभिभावक अपने बच्चों को धार्मिक व अध्यात्मिक कार्यों के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें अपने धर्म, संस्कृति व भाषा की जानकारी दें. जिससे उन्हें अपने पूर्वजों का ज्ञान भी प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खड़िया समाज को नशापान से दूर रहने की आवश्यकता है. नशा विकास का सबसे बड़ा बाधक होता है. नशापान से दूर होकर समाज विकसित हो सकता है. कार्यक्रम में निकोलस किंडो ने बंदोई पर्व के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए धर्म, भाषा व संस्कृति के संबंध में जानकारी दी. साथ ही उपस्थित लोगों को इसे पूर्वजों की धरोहर बताते हुए इसे बचाने के लिए संकल्पित होने की अपील की. मौके पर विशु सोरेंग, राजेश खड़िया, कलावती खड़िया, सिरोमनी विलुंग, सुनीता किंडो, सुनीता खड़िया, शांति टेटे, प्रकाश खड़िया, विनोद खड़िया, सुकरा खड़िया, जितेश्वर खड़िया, नन्देव खड़िया, मंगरा खड़िया सहित विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version