बसिया : पीएलएफआइ उग्रवादी एवं पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को अहले सुबह चार बजे कुम्हारी बाजार टांड़ से सटे नवाडीह मोड़ के समीप गीता क्लीनिक के संचालक डॉ मुकेश के घर को घेर कर पीएलएफआइ के 20-25 हथियारबंद उग्रवादी फायरिंग कर रहे हैं.
तत्काल सूचना पर एसडीपीओ दीपक कुमार व थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में सदल–बल छापामारी के लिए निकले. तभी कुम्हारी नवाडीह मोड़ पर पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से 25 से 30 राउंड फायरिंग की गयी.
पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी नवाडीह की ओर भाग निकले. ज्ञात हो कि कुम्हारी से सटे पोडल टोली में दस दिन पूर्व पीएलएफआइ के एरिया कमांडर पवन जी के दस्ते ने दो लोग लक्ष्मण कैसारी व आसीफ अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर पुलिस पब्लिक पीस कमेटी की बैठक कुम्हारी बाजारटांड़ में आयोजित हुई. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने की अपील की.