मानव अधिकार के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत

मानव अधिकार के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत मानव अधिकार आधारित विकास विषय पर परिचर्चा फोटोफाइल:24एसआइएम:1-विचार व्यक्त करते वक्ता,2-उपस्थित लोगप्रतिनिधि, सिमडेगासामटोली स्थित विकास केंद्र में सीआइइटी संस्था के तत्वावधान में मानव अधिकार आधारित विकास विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसलामुल हक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:05 PM

मानव अधिकार के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत मानव अधिकार आधारित विकास विषय पर परिचर्चा फोटोफाइल:24एसआइएम:1-विचार व्यक्त करते वक्ता,2-उपस्थित लोगप्रतिनिधि, सिमडेगासामटोली स्थित विकास केंद्र में सीआइइटी संस्था के तत्वावधान में मानव अधिकार आधारित विकास विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसलामुल हक, पूर्व प्रधान महालेखाकर बेंजामीन लकड़ा, विकास केंद्र के निदेशक फादर सेबेस्तियन, महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर, अधिवक्ता अनुप टोप्पो, अधिवक्ता प्रभात श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने कहा कि मानव अधिकार के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है. मानव अधिकार को प्राप्त करने के लिए सभी को आगे आना होगा. मानव अधिकार का हनन को रोकने के लिए एकजुटता का परिचय देना होगा. वक्ताओं ने कहा कि जानकारी की कमी के कारण हम अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं. इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को विशेष रूप से आगे आना होगा और मानव अधिकार के प्रति लोगों को सजग करना होगा, तभी हमारा मानव जीवन सशक्त बनेगा. इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसलामुल हक ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम, आइसीडीएस, कन्यादान योजना, विकलांग पेंशन योजना के अलावा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.

Next Article

Exit mobile version