फ्रंट लाइन ग्लोबल सर्विसेज संस्था को काली सूची में डालने पर चर्चा
फ्रंट लाइन ग्लोबल सर्विसेज संस्था को काली सूची में डालने पर चर्चा नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुईप्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति व अनियमितता बरतने का लगा था आरोप पिछले दिनों में प्रशिक्षण केंद्र में तालाबंदी भी हुई थी दूसरे संस्था को काम देने का निर्णय नगर विकास को लिखा गया फोटो: 24 एसआईएम: 10- […]
फ्रंट लाइन ग्लोबल सर्विसेज संस्था को काली सूची में डालने पर चर्चा नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुईप्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति व अनियमितता बरतने का लगा था आरोप पिछले दिनों में प्रशिक्षण केंद्र में तालाबंदी भी हुई थी दूसरे संस्था को काम देने का निर्णय नगर विकास को लिखा गया फोटो: 24 एसआईएम: 10- बोर्ड की बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक व अन्य. 11- उपस्थित वार्ड पार्षदप्रतिनिधि, सिमडेगा नगर परिषद बोर्ड की बैठक में मंगलवार को फ्रंट लाइन ग्लोबल सर्विसेज संस्था को काली सूची में डालने पर चर्चा की गयी. नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से फ्रंट लाइन ग्लोबल सर्विसेज संस्था द्वारा प्रशिक्षण के नाम किये जा रहे मनमानी के बारे में चर्चा की गयी. पिछले दिनों प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया था, निरीक्षण के दौरान संस्था द्वारा प्रशिक्षण में बरती जारी रही अनियमितता को उजागर किया गया था. इसके बाद वार्ड पार्षदों प्रशिक्षण केंद्र में तालाबंदी कर दी थी. बैठक में बोर्ड ने संस्था को काली सूची में डालने के लिए नगर विकास विभाग को लिखने की बातें कही. बैठक में वार्ड पार्षदों ने कहा कि प्रशिक्षण का काम दूसरे संस्था को दिया जाये. पार्षदों ने यह भी कहा कि उक्त संस्था द्वारा ही 2013 में प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया था, किंतु आज तक संस्था द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. फिर ऐसी संस्था को प्रशिक्षण का काम क्यों दे दिया गया. बैठक में एलइडी लाइट पर भी चर्चा की गयी. अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि एलइडी की खरीदारी कर जो वार्ड में लाइट नहीं लगा है, वहां लगाया जायेगा. बोर्ड में डस्ट बीन के लिए पुन: निविदा निकालने का निर्णय लिया गया. बोर्ड में राशन कार्ड बांटने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, कार्यपालक हीरा चौधरी, एइ सुरेश राम, जेइ सुरेंद्र रोम, उत्तपला सरदार के अलावा अन्य कार्यालय कर्मी भी उपस्थित थे. .