कामडारा में 42 अतिसंवेदनशील बूथ
कामडारा में 42 अतिसंवेदनशील बूथ प्रतिनिधि, कामडाराकामडारा प्रखंड में द्वितीय चरण में 28 नवंबर को वोटिंग है. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन अपने कामों में लगा हुआ है. बीडीओ सुजाता कुजूर व सीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 11 कलस्टर, 22 सेक्टर व 128 बूथ बनाया गया है. […]
कामडारा में 42 अतिसंवेदनशील बूथ प्रतिनिधि, कामडाराकामडारा प्रखंड में द्वितीय चरण में 28 नवंबर को वोटिंग है. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन अपने कामों में लगा हुआ है. बीडीओ सुजाता कुजूर व सीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 11 कलस्टर, 22 सेक्टर व 128 बूथ बनाया गया है. जिसमें 42 अतिसंवेदनशील, 65 संवेदनशील व 21 सामान्य बूथ है. जिसमें रेड़वा पंचायत में सामान्य बूथ शून्य, सात अतिसंवेदनशील व सात संवेदनशील, कोनसा पंचायत में सामान्य 0, अतिसंवेदनशील दस व चार संवेदनशील बूथ है. रामतोलया पंचायत में सामान्य दो बूथ, दो अतिसंवेदनशील व आठ संवेदनशील, टुरूंडू पंचायत में सामान्य बूथ सात, एक अतिसंवेदनशील व आठ संवेदनशील है. वहीं कामडारा पंचायत में सामान्य 10 बूथ, अतिसंवेदनशील शून्य व तीन संवेदनशील है. सुरहू पंचायत में सामान्य बूथ दो है, अतिसंवेदनशील बूथ नहीं है. जबकि संवेदनशील 11 बूथ है. सालेगुटू पंचायत में सामान्य बूथ शून्य, सात अतिसंवेदनशील व सात संवेदनशील बूथ है, सरिता पंचायत में सामान्य बूथ शून्य, सात संवेदनशील है. हीं कुलबुरू पंचायत में सामान्य बूथ शून्य व सात संवेदनशील बूथ है. इसी प्रकार रामपुर पंचायत में सामान्य बूथ शून्य, पांच अतिसंवेदनशील व पांच संवेदनशील बूथ है. सभी बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.