::3:::: चुनाव कार्यालय का उदघाटन
::3:::: चुनाव कार्यालय का उदघाटन फोटो- एलडीजीए- 9 फीता काट कर कार्यालय का उदघाटन करते लखन प्रसाद.सेन्हा/ लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद के उम्मीदवार लखन प्रसाद के चुनाव कार्यालय का उदघाटन वेद मंत्र का उच्चारण कर नर्मदेश्वर पाठक ने प्रत्याशी से फीता कटवा कर किया. मौके पर दशरथ साहू, अजय महतो, शंकर उरांव, […]
::3:::: चुनाव कार्यालय का उदघाटन फोटो- एलडीजीए- 9 फीता काट कर कार्यालय का उदघाटन करते लखन प्रसाद.सेन्हा/ लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद के उम्मीदवार लखन प्रसाद के चुनाव कार्यालय का उदघाटन वेद मंत्र का उच्चारण कर नर्मदेश्वर पाठक ने प्रत्याशी से फीता कटवा कर किया. मौके पर दशरथ साहू, अजय महतो, शंकर उरांव, दिलीप ठाकुर, विक्रम ठाकुर, सानिया उरांव, राजकुमार महतो, गोबरा महतो, नवल साहू, रंजीत साहू, जितेंद्र सिंह, जयजाति ठाकुर, मकुंद लोहरा आदि मौजूद थे.