लीड :3:::: : कोयल में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

लीड :3:::: : कोयल में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष पूजा का आयोजनफोटो- एलडीजीए- 1 पूजा करती महिलाएं. एलडीजीए-2 भक्सो कोयल में स्नान करते लोग. एलडीजीए-10 मेले में उमड़े लोग. प्रतिनिधि, लोहरदगा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने पवित्र जलाशयों में स्नान कर विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना किये. कोयल नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:12 PM

लीड :3:::: : कोयल में श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष पूजा का आयोजनफोटो- एलडीजीए- 1 पूजा करती महिलाएं. एलडीजीए-2 भक्सो कोयल में स्नान करते लोग. एलडीजीए-10 मेले में उमड़े लोग. प्रतिनिधि, लोहरदगा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने पवित्र जलाशयों में स्नान कर विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना किये. कोयल नदी तट पर शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पवित्र स्नान के पश्चात लोगों ने पूजा-अर्चना किये. महीनों में श्रेष्ठ कार्तिक महीना की महत्ता के मद्देनजर लोग सूर्योदय से पहले पूरे महीने स्नान करते हैं. इस स्नान का जीवन में काफी महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर के पास मेले का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाआें एवं बच्चों ने जम कर लुत्फ उठाया. भजन-कीर्तन के बाद कोयल तट के किनारे लोगों ने आनंद लिया. मेले में सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों का दिखा जो विभिन्न प्रकार के खिलौनों को लेकर घूम रहे थे. महिलाएं भी शिवदर्शन एवं भजन-कीर्तन के बाद उत्साहित थी. जिले के अन्य स्थानों पर भी लोगों ने पवित्र स्नान कर शिवदर्शन किये. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर ऐतिहासिक खखपरता शिव मंदिर धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. साथ ही अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना किये.मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुकार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कोरांबे, बुढ़वा महादेव सहित अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी गयी. लोग सुबह से ही सपरिवार विभिन्न जलाशयों में स्नान कर शिव मंदिर पहुंच कर शिवदर्शन किये. कई परिवार सुबह में ही अपने घरों से खाना लेकर खखपरता, भक्सो कोयल नदी पहुंचे. स्नान ध्यान के बाद दिनभर पूजा-पाठ कर शाम में अपने घरों को लौटे.

Next Article

Exit mobile version