किसानों को किया जागरूक

किसानों को किया जागरूक घाघरा. कृषि जागरूकता रथ द्वारा क्षेत्र के शिवराजपुर, बेलागाड़ा, नवडीह, चपका, बनियाडीह, बरटोली, खंभिया व डुको में संगोष्ठी कर किसानों को जागरूक किया. कृषि वैज्ञानिक एनओ राय, अटल बिहारी तिवारी व बीटीएम आइपी पांडेय ने किसानों को कृषि की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:12 PM

किसानों को किया जागरूक घाघरा. कृषि जागरूकता रथ द्वारा क्षेत्र के शिवराजपुर, बेलागाड़ा, नवडीह, चपका, बनियाडीह, बरटोली, खंभिया व डुको में संगोष्ठी कर किसानों को जागरूक किया. कृषि वैज्ञानिक एनओ राय, अटल बिहारी तिवारी व बीटीएम आइपी पांडेय ने किसानों को कृषि की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत श्री विधि के उपयोग अधिक करने की जानकारी दी. वहीं आइपी पांडेय ने किसानो को खेती के साथ साथ पशुपालन की जानकारी दी. मौके पर सुरेश उरांव, मनोज सिंह, जन्मजय सिंह, अघनु महतो, जयनारायण सिंह, नसीम अहमद, सुकरा उरांव, महादेव उरांव, मंगलदेव उरांव, सुखराम उरांव, चंद्रदेव उरांव, रोहित उरांव सहित कई किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version