नीरू ने पूजा-अर्चना की

नीरू ने पूजा-अर्चना कीफोटो : 1 महोदव मंडा में पूजा-अर्चना करती एनडीए नीरू शांति भगतकुडू (लोहरदगा). एनडीए प्रत्याशी निरू शांति भगत ने बुधवार को प्रखंड के सलगी स्थित महादेव मंडा शिवधाम में पूजा-अर्चना की. पुरोहित गोपाल पाठक ने विधि-विधान के साथ पूजा करायी. पूजा के बाद एनडीए प्रत्याशी श्री मति भगत ने पत्रकारों से बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 7:29 PM

नीरू ने पूजा-अर्चना कीफोटो : 1 महोदव मंडा में पूजा-अर्चना करती एनडीए नीरू शांति भगतकुडू (लोहरदगा). एनडीए प्रत्याशी निरू शांति भगत ने बुधवार को प्रखंड के सलगी स्थित महादेव मंडा शिवधाम में पूजा-अर्चना की. पुरोहित गोपाल पाठक ने विधि-विधान के साथ पूजा करायी. पूजा के बाद एनडीए प्रत्याशी श्री मति भगत ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बाबा भोले नाथ की शरण में अर्चना करने आये थे कि बाबा इतनी शक्ति दे की लोहरदगा जिला का समुचित विकास कर सकूं. मौके पर पुरोहित गोपाल पाठक ने नीरू शांति भगत को कई विधि विधान बताये. मौके पर आजसू जिला उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान, मनोज साहू, लाल पंचम नाथ शाहदेव, अनिता साहू, कबीर अंसारी, अभिषेक कुमार, सोनू वर्मा, कामेश यादव, नंदलाल तिवारी, परमेश्वर महतो, संजय महली, विजय उरांव, सुरेश महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version