::: अध्यक्ष शिव व महामंत्री बने दीपक
::: अध्यक्ष शिव व महामंत्री बने दीपक फोटो-एलडीजीए-18 माला पहना कर अध्यक्ष की घोषणा करते सरावगी. लोहरदगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन माधवलाल खेमराज स्मृति भवन में हुई. सम्मेलन में गोवर्धन प्रसाद गड़ोदिया, विनय सरावगी, बसंत कुमार मित्तल उपस्थित थे. पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से शिवप्रसाद राजगड़िया को जिलाध्यक्ष तथा दीपक सर्राफ को महामंत्री बनाया […]
::: अध्यक्ष शिव व महामंत्री बने दीपक फोटो-एलडीजीए-18 माला पहना कर अध्यक्ष की घोषणा करते सरावगी. लोहरदगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन माधवलाल खेमराज स्मृति भवन में हुई. सम्मेलन में गोवर्धन प्रसाद गड़ोदिया, विनय सरावगी, बसंत कुमार मित्तल उपस्थित थे. पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से शिवप्रसाद राजगड़िया को जिलाध्यक्ष तथा दीपक सर्राफ को महामंत्री बनाया गया. जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद राजगड़िया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी ने माला पहना कर विधिवत घोषणा की. मौके पर सीताराम शर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता आवश्यक है. मौके पर पवन कुमार पोद्दार, प्रकाश मोदी, निखिल सर्राफ पोद्दार, रोमिल बंका सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे