profilePicture

भंडारा के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुआ

भंडारा के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुआ फोटोफाइल:25एसआइएम:17-कीर्तन करती मंडलीजलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम भंडारा के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन 151 महिलाओं ने घाघ नदी से कलश यात्रा निकाली थी. पंडित पोछापति महाराज व पंडित चंदन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश स्थापना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 7:44 PM

भंडारा के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुआ फोटोफाइल:25एसआइएम:17-कीर्तन करती मंडलीजलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम भंडारा के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन 151 महिलाओं ने घाघ नदी से कलश यात्रा निकाली थी. पंडित पोछापति महाराज व पंडित चंदन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश स्थापना की थी. दूसरे दिन अखंड हरिकीर्तन की शुरूआत की गयी. कीर्तन में पतिअंबा, केलुगा, जामटोली, तिलइजारा, लचड़ागढ़ , कारीमाटी सहित दर्जन भर कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर भ्रमण के साथ अखंड हरिकीर्तन का समापन किया गया. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रसाद सिंह, मदन सरकार, विश्वनाथ साय, सुभाष साहू, बसंत साहू, कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महेश साहू, रामवतार अग्रवाल, जगेश्वर बिंझिया सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version