17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::8:: द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी अंतिम चरण में

लीड ::8:: द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी अंतिम चरण में मतदान 28 को , आज होगा सामग्री का वितरण, डीसी व एसपी मतदान कर्मियों को संबोधित करेंगेफोटोफाइल:25एसआइएम:5-मतदान कर्मियों को ले जाने के लिये पकड़े गये वाहनप्रतिनिधि, सिमडेगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी अंतिम चरण में है. द्वितीय चरण में […]

लीड ::8:: द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी अंतिम चरण में मतदान 28 को , आज होगा सामग्री का वितरण, डीसी व एसपी मतदान कर्मियों को संबोधित करेंगेफोटोफाइल:25एसआइएम:5-मतदान कर्मियों को ले जाने के लिये पकड़े गये वाहनप्रतिनिधि, सिमडेगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी अंतिम चरण में है. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, जलडेगा, बोलबा एवं बांसजोर प्रखंड में मतदान 28 नवंबर को होना है. उक्त सभी प्रखंडों में मतदान तैयारी जोरों पर है. मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण 26 नवंबर को सुबह सात बजे से एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में किया जायेगा. साथ ही अलबर्ट एक्का स्टेडियम में उनके लिए वाहन उपलब्ध होगा. सामग्री वितरण के दौरान उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं एसपी राजीव रंजन सिंह मतदान कर्मियों को संबोधित करेंगे तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. सामग्री प्राप्त करने के लिए सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर कर्मियों के बीच मानदेय का भी वितरण किया जायेगा. सामग्री वितरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंडवार खेमा बना कर सामग्री वितरण का प्रावधान किया गया है. चारों प्रखंड में हैं कुल 140936 मतदाताद्वितीय चरण में कुल एक लाख 40 हलार 936 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 69 हजार 618 पुरुष एवं 71 हजार 318 महिला मतदाता शामिल हैं. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक बोलबा प्रखंड में कुल 10151 पुरुष एवं 10286 महिला सहित कुल 20437 मतदाता, ठेठइटांगर प्रखंड में 29944 पुरुष व 29833 महिला सहित कुल 59777 मतदाता, जलडेगा प्रखंड में 21008 पुरुष व 22305 महिला सहित कुल 43313 मतदाता, बांसजोर प्रखंड में 8515 पुरुष व 8894 महिला सहित कुल 17409 मतदाता शामिल हैं.414 मतदान केंद्र बनाये गये हैंद्वितीय चरण के मतदान के लिए कुल 414 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्र के लिए मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. प्रत्येक बूथ में चार मतदान कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंडवार आंकड़ें के मुताबिक बोलबा प्रखंड में 61, ठेठइटांगर प्रखंड में 174, जलडेगा प्रखंड में 128 एवं बांसजोर प्रखंड में 51 मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है.163 बूथ अतिसंवेदनशीलबोलबा, ठेठइटांगर, जलडेगा एवं बांसजोर प्रखंड में 163 बूथों को अति संवेदनशील, 140 बूथों को संवेदनशील एवं 111 बूथ को सामान्य बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है. प्रखंड क्षेत्र अनुसार बोलबा प्रखंड में 38 अति संवेदनशील, 18 संवेदनशील एवं पांच सामान्य, ठेठइटांगर प्रखंड में 21 अति संवेदनशील, 78 संवेदनशील एवं 75 सामान्य बूथ, जलडेगा प्रखंड में 76 अति संवेदनशील, 37 संवेदनशील एवं 15 सामान्य बूथ, बांसजोर प्रखंड में 28 अति संवेदनशील, सात संवेदनशील एवं 16 सामान्य बूथ हैं.40 कलस्टर व 92 सेक्टर बनाये गये हैंद्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने एवं मतदान कर्मियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 40 कलस्टर एवं 92 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी कलस्टर एवं सेक्टर पर पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक बोलबा प्रखंड में सात कलस्टर व 23 सेक्टर, ठेठइटांगर प्रखंड में 14 कलस्टर व 34 सेक्टर, जलडेगा प्रखंड में 16 कलस्टर व 33 सेक्टर एवं बांसजोर प्रखंड में तीन कलस्टर व 12 सेक्टर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें