ठेठइटांगर व बांसजोर में पूरी ताकत झोंक रहे हैं प्रत्याशी फोटोफाइल:25एसआइएम:1-प्रचार-प्रसार करते जिप प्रत्याशी विमला बागे.2-जन संपर्क अभियान चलाते मुखिया प्रत्याशी भागीरथ सिंह.3-वोट देने का आग्रह करते मुखिया प्रत्याशी आशीष सिंह.4-जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी मार्टिन टेटे.प्रतिनिधि, ठेठइटांगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे विभिन्न पदों के प्रत्याशी पूरी ताक झोंक रहे हैं. प्रत्याशी घर-घर जा कर जन संपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट करने का आग्रह कर रहे हैं. बांसजोर जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विमला बागे ने वनडीपा, महतोटोली, टोंगरीटोली, भेलवाबेड़ा, रेंगारबेड़ा, रामजड़ी, जामटोली, कंसबहाल आदि क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चला कर उनके पक्ष में वोट करने का आग्रह किया. उनके साथ बजरंग साहू, निकोलसन कोंगाड़ी, उजेश इंदवार, प्रबल गुड़िया, ओलेन डांग, उज्वल डांग आदि शामिल थे. बांसजोर जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी रोशनी कुल्लू ने कोंबोकेरा, बोंगेरा, रोबगा, जुनाडीह, डोंगापानी, कोयडेगा, एदेलबेड़ा आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा. अभियान में रजिश सोरेंग, मरियानुस टेटे, कष्टू महतो, पोलिकार सुरीन, उदय सिंह, विनोद लोंगा आदि शामिल थे. तरगा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह ने तरगा नवाटोली, भुकुमुंडा, सकमबहार, जामडीह, सिहरजोर, कुरकुरा आदि क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया. इसमें सुलोचन सिंह, अनिल केरकेट्टा, पुलेंद्र सिंह, मंगरा लोहरा, मुरलीधर, भोला दास,कन्हैया महापात्र आदि शामिल थे. तरगा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मार्टिन टेटे ने मंदीटोली, फुलझर, कुलामारा, कुरकुरा आदि क्षेत्र में लोगों से मिल कर अपने पक्ष में वोट मांगा. उनके साथ मंगरा नायक, विजय नायक, जयराम दास, रामलखन साव, धाधी नायक, परशुराम साव, जगदीश मांझी, विजय मांझी, अलोमुनी देवी, भुनेश्वर साव आदि शामिल थे. ठेठइटांगर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बंधु मांझी ने अर्जुन टोली, अलसंगा, ठेठइ, नागोटोली आदि क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने लोगों से भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. केरया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ख्रिस्तधनी लकड़ा ने चीरोबेड़ा, मौनाबेड़ा, घाटतरी, गिरजाटोली, कलोदा धुमाटांड़ आदि क्षेत्र में प्रचार किया. इसमें सिप्रियन बागे, मो शकूर मियां, जोनसन बागे, काबिल शेख, स्तानिसलास मिंज, वीरेंद्र कुल्लू आदि शामिल थे. तरगा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी भागीरथी सिंह ने कुरकुरा, कुलामारा, डूमरमुंडा, सिहरजोर, जामडीह, पतरापाली आदि क्षेत्र का दौरा कर लोगों से वोट मांगे. दौरा में लक्ष्मण सिंह, प्रदीप सिंह, भोला सिंह, मदन सिंह, जलंधर सिंह, उद्धय सिंह, परशुराम सिंह आदि शामिल थे.
ठेठइटांगर व बांसजोर में पूरी ताकत झोंक रहे हैं प्रत्याशी
ठेठइटांगर व बांसजोर में पूरी ताकत झोंक रहे हैं प्रत्याशी फोटोफाइल:25एसआइएम:1-प्रचार-प्रसार करते जिप प्रत्याशी विमला बागे.2-जन संपर्क अभियान चलाते मुखिया प्रत्याशी भागीरथ सिंह.3-वोट देने का आग्रह करते मुखिया प्रत्याशी आशीष सिंह.4-जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी मार्टिन टेटे.प्रतिनिधि, ठेठइटांगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे विभिन्न पदों के प्रत्याशी पूरी ताक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement