:4:::: जनता के दुख को दूर करेंगे : जहांआरा

:4:::: जनता के दुख को दूर करेंगे : जहांआरा 26 गुम 1 में लोगों के बीच पहुंच वोट मांगती जहांआरा.भरनो. भरनो प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद उम्मीदवार जहांआरा खातून ने गुरुवार को प्रखंड के दो दर्जन गांवों का दौरा की. वे लोगों के बीच पहुंची. उनके दुख तकलीफ को सुनी. कहा कि जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:05 PM

:4:::: जनता के दुख को दूर करेंगे : जहांआरा 26 गुम 1 में लोगों के बीच पहुंच वोट मांगती जहांआरा.भरनो. भरनो प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद उम्मीदवार जहांआरा खातून ने गुरुवार को प्रखंड के दो दर्जन गांवों का दौरा की. वे लोगों के बीच पहुंची. उनके दुख तकलीफ को सुनी. कहा कि जनता की दुख मेरा दुख है. जनता की समस्या मेरी समस्या है. इस क्षेत्र की जो समस्या है. उसे मैं प्राथमिकता के तौर पर दूर करूंगा. जनता साथ दें. जहांआरा ने समसेरा, करंजटोली, अमलिया, डुम्बो, बोडो, सुपा सहित कई गांवों का दौरा की. दौरा में गुलाम नबी फरास, ललित ओहदार, मोक्तार आलम, इजहार अंसारी, कलाम अंसारी, सौकत मिरदाहा, अख्तर अली, रेयाज आलम, मुदीन खान, सुशील उरांव, जरबु फरास सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version