कुरीतियों से दूर रहें
कुरीतियों से दूर रहें गुमला. श्रीमारवाड़ी पंचायत समिति गुमला की बैठक गुरुवार को सिसई रोड स्थित पोद्दार धर्मशाला में हुई. बैठक में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष गोवर्द्धन गाड़ोदिया, प्रांतीय महामंत्री बसंत मित्तल व अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष विनय सरावगी उपस्थित थे. गोवर्द्धन गाड़ोदिया ने संयुक्त परिवार एवं संस्कारित परिवार की […]
कुरीतियों से दूर रहें गुमला. श्रीमारवाड़ी पंचायत समिति गुमला की बैठक गुरुवार को सिसई रोड स्थित पोद्दार धर्मशाला में हुई. बैठक में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष गोवर्द्धन गाड़ोदिया, प्रांतीय महामंत्री बसंत मित्तल व अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष विनय सरावगी उपस्थित थे. गोवर्द्धन गाड़ोदिया ने संयुक्त परिवार एवं संस्कारित परिवार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के कुरीतियों से दूर रहने की जरूरत है. विनय सरावगी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी मारवाड़ी छात्रों को सालाना दो लाख रुपये तक आर्थिक सहायता दी जायेगी. बसंत मित्तल ने कहा कि 15 दिसंबर से एक जनवरी के बीच में स्थानीय पंचायत चुनाव करा लें. इस अवसर पर बैठक में उपस्थित लोगों के बीच झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संविधान की प्रतियां वितरण किया गया और अपेक्षित संसोधन व सुझाव देने का आग्रह किया गया. बैठक की अध्यक्ष्ता सीताराम फोगला ने की. मौके पर सचिव पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष महावीर साबू, मदन मालानी, भगवान साबू, संतोष अग्रवाल, राजू गाड़ोदिया, कमल साबू, प्रदीप खंडेलवाल, महावीर शर्मा, नटवर लाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे.