:3:::: सुदेश महतो संभालेंगे चुनावी कमान: प्रभाकर तर्किी

:3:::: सुदेश महतो संभालेंगे चुनावी कमान: प्रभाकर तिर्की फोटो एलडीजीए 13 प्रेस कांफ्रेंस करते आजसू नेता.लोहरदगा. आजसू पार्टी कार्यालय में पार्टी उपाध्यक्ष हसन अंसारी एंव प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया. श्री तिर्की ने कहा कि आगामी उप चुनाव के लिए आजसू पार्टी पूरी तरह तैयार है. सभी 272 बूथ और 276 गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:06 PM

:3:::: सुदेश महतो संभालेंगे चुनावी कमान: प्रभाकर तिर्की फोटो एलडीजीए 13 प्रेस कांफ्रेंस करते आजसू नेता.लोहरदगा. आजसू पार्टी कार्यालय में पार्टी उपाध्यक्ष हसन अंसारी एंव प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया. श्री तिर्की ने कहा कि आगामी उप चुनाव के लिए आजसू पार्टी पूरी तरह तैयार है. सभी 272 बूथ और 276 गांवों की कमेटी के कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार हैं. ये कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर आजसू के विकास कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे और नीरू शांति भगत के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. कहा कि एनडीए कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगे. एनडीए प्रत्याशी नीरू भगत ने गुरुवार को पुन: दो सेटों में नामाकंन दाखिल किया. श्री तिर्की ने कहा कि क्षेत्र की जनता से कमल किशोर भगत जो वायदा किया था, उसे पूरा किया. क्षेत्र का 66 साल पुरानी मांग डहरबाटी योजना कैबिनेट से पारित करा कर क्षेत्र के विकास के लिए अहम कार्य किया है. हसन अंसारी ने कहा कि आजसू पार्टी की सभी इकाइयां प्रदेश के नेता दो-तीन दिनों में लोहरदगा पहुंचेंगे. क्षेत्र की जनता से एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. कहा कि इस बार गंठबंधन की उम्मीद्वार भारी मतों से विजयी होगी. उप चुनाव में पार्टी के विधायक तथा केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो लोहरदगा में रह कर चुनाव की कमान संभालेंगे. मौके पर कंवलजीत सिंह, सूरज अग्रवाल, विश्वानाथ उरांव, निर्भय सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version