हत्या के आरोपी पत्नी को जेल भेजा गया
हत्या के आरोपी पत्नी को जेल भेजा गया ठेठइटांगर. ठेठइटांगर थाना क्षेत्र आसनबेड़ा गिरजाटोली में बुधवार को पत्नी ने अपने पति की टांगी से मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपी पत्नी उर्मिला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि बुधवार को अपराह्न लगभग चार बजे आसनबेड़ा गिरजाटोली […]
हत्या के आरोपी पत्नी को जेल भेजा गया ठेठइटांगर. ठेठइटांगर थाना क्षेत्र आसनबेड़ा गिरजाटोली में बुधवार को पत्नी ने अपने पति की टांगी से मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपी पत्नी उर्मिला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि बुधवार को अपराह्न लगभग चार बजे आसनबेड़ा गिरजाटोली निवासी रतिया लोहरा अपने घर में सोया था. इसी क्रम में उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने टांगी से मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उर्मिला देवी भाग रही थी. इसी बची ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर उर्मिला देवी को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.