बंधु ने ग्रामीणों को विकास का दिया भरोसा
बंधु ने ग्रामीणों को विकास का दिया भरोसा फोटो एलडीजीए 12, ग्रामीणों से मिलते बंधु तिर्की.लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कैरो प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर चुनाव में जीत दिलाने का आग्रह किया. श्री तिर्की ने गांवों एवं टोलों के विकास करने की बात कही. कहा कि लोहरदगा जिला में भ्रष्टाचार चरम […]
बंधु ने ग्रामीणों को विकास का दिया भरोसा फोटो एलडीजीए 12, ग्रामीणों से मिलते बंधु तिर्की.लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कैरो प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर चुनाव में जीत दिलाने का आग्रह किया. श्री तिर्की ने गांवों एवं टोलों के विकास करने की बात कही. कहा कि लोहरदगा जिला में भ्रष्टाचार चरम पर ब्लॉक से लेकर सभी कार्यालयों में लूट खसोट का धंधा फल-फूल रहा है, जिससे यहां की जनता त्रस्त है. जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है. कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक की परीक्षा देने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां सिर्फ जिला के स्कूलों में सेंटर बनाया जाता है. मौके पर बालमुकुन्द लोहरा, सोमरा उरांव, कुंवर मुंडा, कैलु उरांव, मुख्तार अंसारी, अली रजा अंसारी, सहाबुद्दीन अंसारी, उदय भगत, कृष्णा उंराव आदि उपस्थित थे.