::::: चुनाव कार्यालय का उदघाटन

::::: चुनाव कार्यालय का उदघाटन फोटो 26 एस आई एम बानो 2, उदघाटन मौके पर मौजूद लोग.बानो (सिमडेगा). बानो में बानो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जसमती देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. कार्यालय का उदघाटन स्वयें फीता काट कर किया. बानो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जसमती देवी को टेलीविजन छाप पर मुहर लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:54 PM

::::: चुनाव कार्यालय का उदघाटन फोटो 26 एस आई एम बानो 2, उदघाटन मौके पर मौजूद लोग.बानो (सिमडेगा). बानो में बानो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जसमती देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. कार्यालय का उदघाटन स्वयें फीता काट कर किया. बानो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जसमती देवी को टेलीविजन छाप पर मुहर लगा कर विजयी बानने की अपील की गयी. कहा कि सबों के हित विकास के लिए कार्य करूंगी. पंचायत के विकास में सभी की भागीदारी के साथ पंचायत को बेहतर पंचायत बनाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करूंगी. इस अवसर पर राजकुमार साहू, नीरज साहू, तिलकु चौरसिया, संतोष साहू, नीरज साहू, मो मजहर, मो साबिर, मो तहसीन, सुनील ठाकुर, पुष्कर बड़ाइक, सीता देवी, बबलु, सिलास टेटे, विदेश्वरी साहू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version