किसी ने भला नहीं किया : प्रदीप

किसी ने भला नहीं किया : प्रदीपभाजपा-कांग्रेस ने लोहरदगा के लोगों को ठगा झाविमो नेताओं ने पेशरार में चलाया चुनावी अभियानवरीय संवाददाता, रांची झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गुरुवार को लोहरदगा के पेशरार की सिरम पंचायत में चुनावी अभियान चलाया़ उन्होंने कहा कि लोहरदगा की जनता ने बारी-बारी से भाजपा-कांग्रेस के नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:26 PM

किसी ने भला नहीं किया : प्रदीपभाजपा-कांग्रेस ने लोहरदगा के लोगों को ठगा झाविमो नेताओं ने पेशरार में चलाया चुनावी अभियानवरीय संवाददाता, रांची झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गुरुवार को लोहरदगा के पेशरार की सिरम पंचायत में चुनावी अभियान चलाया़ उन्होंने कहा कि लोहरदगा की जनता ने बारी-बारी से भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को मौका दिया़ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को जीताने का काम किया, लेकिन इन नेताओं ने लोहरदगा की जनता को ठगने का काम किया़ किसी ने भला नहीं किया़ लोहरदगा का जितना विकास होना चाहिए था, नहीं हुआ़ आदिवासियों को हासिए पर रखने का काम इन दलों ने किया़ श्री यादव ने कहा कि राज्य के नौजवानों को झारखंड में नौकरी नहीं मिल रही है, बाहरी लोग आकर झारखंड की नौकरी पर कब्जा कर रहे है़ं झाविमो सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते रहा है़ राज्य में इस बार बहुमत की सरकार बनी है, लेकिन रघुवर सरकार कठपुतली की सरकार है. दिल्ली से सारे काम हो रहे है़ं जनसभा में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव विरेंद्र भगत, उतम यादव, बलकू उरांव, नर्मिल पाहन, शमशेर आलम, नंदू महली, बेलस तर्किी, जगरनाथ सिंह, धीरज सिंह, जगदेव उरांव, दिनू उरांव, लालदेव लोहरा, विशुदेव सिंह, फकरूद्धीन अंसारी सहित कई नेता शामिल हुए़

Next Article

Exit mobile version