लीड ::4:::: 459 बूथ के लिए 1836 मतदानकर्मी रवाना

लीड ::4:::: 459 बूथ के लिए 1836 मतदानकर्मी रवाना भरनो, बसिया व कामडारा में मतदान आज27 गुम 3 में चुनाव सामग्री का मिलान करते मतदानकर्मी.27 गुम 4 में चुनाव सामग्री लेने के लिए कतार पर कर्मी.27 गुम 5 में कलस्टर के लिए रवाना होते मतदानकर्मी.27 गुम 6 में कर्मियों को हौसला बढ़ाते एसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:06 PM

लीड ::4:::: 459 बूथ के लिए 1836 मतदानकर्मी रवाना भरनो, बसिया व कामडारा में मतदान आज27 गुम 3 में चुनाव सामग्री का मिलान करते मतदानकर्मी.27 गुम 4 में चुनाव सामग्री लेने के लिए कतार पर कर्मी.27 गुम 5 में कलस्टर के लिए रवाना होते मतदानकर्मी.27 गुम 6 में कर्मियों को हौसला बढ़ाते एसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार.27 गुम 7 में गुमला : साइकिल से बूथ पर जाते कर्मी.प्रतिनिधि, गुमलाद्वितीय चरण के चुनाव की पूरी तैयारी हो गयी है. भरनो, बसिया व कामडारा में आज सुबह सात से दिन के तीन बजे तक वोटिंग होगा. इन तीनों प्रखंडों में 459 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों में 1836 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. शुक्रवार को केओ कॉलेज गुमला से सभी कर्मियों को चुनाव सामग्री देकर कलस्टर के लिए रवाना किया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी कर्मी भगवान का नाम लेकर कलस्टर के लिए रवाना हुए. तीनों प्रखंडों में कुल 32 कलस्टर बनाये गये हैं. यहीं मतदानकर्मियों को ठहराया जायेगा. शुक्रवार को रातभर कलस्टर में रहने के बाद शनिवार की सुबह को बूथ पहुंचेंगे. चुनाव सामग्री लेने के बाद मतदानकर्मियों के मन में थोड़ा भय देखा गया. लेकिन अधिकांश कर्मियों ने कहा : पहले भी चुनाव शांतिपूर्ण कराया है. इसबार भी चुनाव शांतिपूर्ण करा कर लौटेंगे. ईश्वर हमारे साथ है. चुनाव सामग्री वितरण के वक्त जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे. डीसी व एसपी ने सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ाया है. तीनों प्रखंड में 193 अतिसंवेदनशील बूथ है. जबकि 195 संवेदनशील व 71 सामान्य बूथ है. सबसे अधिक बसिया प्रखंड में 91, भरनो में 60 व कामडारा में 42 अतिसंवेदनशील बूथ है. तीनों प्रखंड में 459 बूथ है. प्रत्येक बूथ में चार मतदानकर्मी रहेंगे. इसके अलावा 183 सुरक्षित मतदानकर्मी है. भरनो के 151 बूथ में 684, बसिया के 160 बूथ में 640 व कामडारा के 128 बूथ में 512 मतदानकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 718 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आजकामडारा, भरनो व बसिया के 37 पंचायत में आज वोटिंग होगा. कुल 718 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक लाख 46 हजार 170 वोटर करेंगे. इसमें जिला परिषद के 23, पंचायत समिति सदस्य के 125, मुखिया के 204 व वार्ड सदस्य के 366 प्रत्याशी है. जिनके भाग्य का फैसला होना है. चुनाव में जिला परिषद में महिला के 15 व पुरुष के आठ उम्मीदवार है. इसी प्रकार पंचायत समिति में महिला के महिला 41 व पुरुष उम्मीदवार 84 है. मुखिया में महिला उम्मीदवार 96 व पुरुष 108 उम्मीदवार है. वहीं वार्ड सदस्य में महिला के 143 व पुरुष 223 उम्मीदवार है. इस प्रकार द्वितीय चरण के चुनाव में कुल 295 महिला व 423 पुरुष उम्मीदवार है.प्रखंडवार मतदाताओं की विवरणीप्रखंड®बूथ®पुरुष®®महिला®®कुलभरनो®171®26106®®25670®®51776बसिया®160®26169®®25576®®51745कामडारा®128®21593®®21056®®42649

Next Article

Exit mobile version