डायन कहने पर केस दर्ज
डायन कहने पर केस दर्ज गुमला. सदर थाना क्षेत्र के कोटेंगसेरा निवासी बंधना साहू ने गांव के चार लोगों पर डायन-बिसाही कहने का आरोप लगाया है. उसने प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. श्री साहू ने इस संबंध में गुमला थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें […]
डायन कहने पर केस दर्ज गुमला. सदर थाना क्षेत्र के कोटेंगसेरा निवासी बंधना साहू ने गांव के चार लोगों पर डायन-बिसाही कहने का आरोप लगाया है. उसने प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. श्री साहू ने इस संबंध में गुमला थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें उसने गांव के ही लहुरा साहू, सालो देवी, संतोष साहू व विनोद साहू को आरोपी बनाया है.