लीड :3:::: तृतीय चरण : जिला परिषद प्रत्याशियों को चुनाव चह्नि आवंटित

लीड :3:::: तृतीय चरण : जिला परिषद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित फोटो- एलडीजीए – 3 चुनाव चिह्न आवंटित करते अधिकारी. एलडीजीए – 4 चुनाव चिह्न लेने पहुंचे प्रत्याशी.लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के मतदान के लिए जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों को अपर समाहर्ता के कार्यालय में एसी रंजीत कुमार सिन्हा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:21 PM

लीड :3:::: तृतीय चरण : जिला परिषद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित फोटो- एलडीजीए – 3 चुनाव चिह्न आवंटित करते अधिकारी. एलडीजीए – 4 चुनाव चिह्न लेने पहुंचे प्रत्याशी.लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के मतदान के लिए जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों को अपर समाहर्ता के कार्यालय में एसी रंजीत कुमार सिन्हा एवं आब्जर्वर की उपस्थिति में चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. जिले में तृतीय चरण के चुनाव में लोहरदगा, कैरो तथा भंडरा में चुनाव होना है. लोहरदगा प्रखंड जिला परिषद सदस्य अंजू तिग्गा को कोट, गीता भगत को बल्लेबाज, जयवंती कुमारी भगत को गले की टाई, नीरजा भगत को डीजल पंप, पूष्पा तिग्गा को अंगूठी, बबली कुमारी को गुब्बारा, बसंती कुमारी को ब्लैक बोर्ड, बीरजमनी उरांव को एयर कंडीशनर चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. कैरो प्रखंड के लिए जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी पूनम मिंज को कोट, बुलकी कुमारी को बल्लेबाज, सुखी उरांव को गले की टाई, सुनीता लकड़ा को डीजल पंप, सुनीता उरांव को अंगूठी चुनाव चिह्न दिया गया. इसी तरह भंडरा प्रखंड जिला परिषद सदस्य के लिए अनीता मिंज को कोट, राजमनी उरांव को बल्लेबाज, रेखा देवी को गले की टाई, शीला मिंज को डीजल पंप, सुनैना कुमारी को अंगूठी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. पहला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जयवंती कुमारी भगत, पूनम मिंज, जिला परिषद के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुकी है. साथ ही अनीता मिंज, बीरजमनी उरांव, प्रखंड प्रमुख के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. चुनाव चिह्न आवंटित होते ही, प्रत्याशी चुनाव कार्य में मुस्तैदी के साथ जुट गये हैं. हालांकि प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से पहले से ही करते आ रहे हैं. चुनाव चिह्न आवंटित होते ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव मैदान में कूद गये हैं.

Next Article

Exit mobile version