संपति के मामले में आगे हैं सुखदेव भगत
संपति के मामले में आगे हैं सुखदेव भगत लोहरदगा. विधान सभा उप चुनाव में भाग्य अाजमा रहे झारखंड विकास मोरचा के उम्मीदवार बंधु तिर्की रांची के दहीसोत बनहोरा के निवासी हैं. इनकी उम्र 55 वर्ष है. इन पर अापराधिक मामले भी दर्ज हैं. इनके पास एक लाख अस्सी हजार रुपये नगद है. इनकी कुल संपति […]
संपति के मामले में आगे हैं सुखदेव भगत लोहरदगा. विधान सभा उप चुनाव में भाग्य अाजमा रहे झारखंड विकास मोरचा के उम्मीदवार बंधु तिर्की रांची के दहीसोत बनहोरा के निवासी हैं. इनकी उम्र 55 वर्ष है. इन पर अापराधिक मामले भी दर्ज हैं. इनके पास एक लाख अस्सी हजार रुपये नगद है. इनकी कुल संपति 15 लाख 10 हजार 309 रुपये हैं. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुखदेव भगत के पास 13 लाख 30 हजार 683 रुपये की अचल संपति है. वहीं उनकी धर्मपत्नी अनुपमा भगत के पास 43 लाख 48 हजार 120 रुपये की चल-अचल संपति है. सुखदेव भगत के पास नगद 16 हजार रुपये है. आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत के पास 1 लाख 76 हजार 908 रुपये की संपति है. इनके पास 12 ग्राम सोना है. ये लोवाडीह नामकुंम रांची के निवासी हैं.