::7::: जनसंपर्क अभियान चलाया

::7::: जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो : 1 ग्रामीणों की समस्या सुनते नीरू शांति भगतकुडू (लोहरदगा). आजसू सह एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कुडू प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कुडू शहरी क्षेत्र में बाजारटांड़, हरिजन मुहल्ला, ब्लॉक मोड़, हाताटोली, माराडीह सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों से समर्थन मांगा. माराडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:23 PM

::7::: जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो : 1 ग्रामीणों की समस्या सुनते नीरू शांति भगतकुडू (लोहरदगा). आजसू सह एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कुडू प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कुडू शहरी क्षेत्र में बाजारटांड़, हरिजन मुहल्ला, ब्लॉक मोड़, हाताटोली, माराडीह सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों से समर्थन मांगा. माराडीह में बैठक में नीरू शांति भगत ने कहा कि लोहरदगा की जनता पर एक वर्ष के भीतर दो-दो विधानसभा चुनाव को बोझ थोपनेवाले आपके सामने आयेंगे. कमल किशोर भगत ने लोहरदगा को पिछले पांच वर्षों में विकास के मामले में 17वें से उठा कर नौंवा स्थान पर ला खड़ा किया था. आनेवाले समय में पूरे राज्य में विकास के नाम पर पहले पायदान पर होगा. ग्रामीणों ने श्रीमती भगत को अपनी समस्या से अवगत कराया. मौके पर ओम प्रकाश भारती, परमेश्वर महतो, सबीर अंसारी, विजय उरांव, संजय महली, रमेश बैठा, सलीम अमीर सहित आजसू पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version