थाना के पीछे पहुंचा जंगली हाथी
थाना के पीछे पहुंचा जंगली हाथी फोटो: 27 एसआईएम: 16- भ्रमण करते जंगला हाथी.कुरडेग. प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना के पीछे तक जंगली हाथी के आ जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है. एक जंगली हाथी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए थाना परिसर के पीछे आ पहुंचा. स्थानीय लोगों ने जंगली हाथी को […]
थाना के पीछे पहुंचा जंगली हाथी फोटो: 27 एसआईएम: 16- भ्रमण करते जंगला हाथी.कुरडेग. प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना के पीछे तक जंगली हाथी के आ जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है. एक जंगली हाथी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए थाना परिसर के पीछे आ पहुंचा. स्थानीय लोगों ने जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. जंगली हाथी के कारण किसी प्रकार के जानमाल की छति नहीं हुई है.